India Ground Report

Mumbai: विक्रोली में बिल्डिंग का स्लैब गिरने से बाप-बेटे की मौत

मुंबई:(Mumbai) विक्रोली में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब गिरने से बाप-बेटे की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके से मलबा हटा दिया है।

पुलिस के अनुसार विक्रोली पश्चिम इलाके में बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। नागेश रेड्डी यहां सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे। रविवार देर रात उनका बेटा रोहित रेड्डी उन्हें भोजन देने आया था, लेकिन बारिश की वजह से वह मौके पर ही रुक गया था। देर रात बारिश की वजह से निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब अचानक गिर गया। इस घटना में नागेश रेड्डी (age 30) और रोहित रेड्डी (age 10) स्लैब के मलबे में दब गए। फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया। आज सुबह इन दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना की जांच विक्रोली पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

Exit mobile version