मुंबई : (Mumbai) तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट (Famous Telugu cinema actor and comedian Fish Venkat) का 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके असमय जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिश वेंकट ने अपने करियर में अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और समय पर उचित इलाज न मिल पाने के कारण उनका निधन हो गया। उनके निधन से तेलुगु फिल्म जगत ने एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है।
तेलुगु अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट (Telugu actor and comedian Fish Venkat) का निधन हैदराबाद के एक अस्पताल में किडनी फेल होने की वजह से हो गया। हाल ही में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार इस महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सका। लगातार डायलिसिस और वेंटिलेटर सपोर्ट के बावजूद वेंकट की हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः उन्होंने जिंदगी की जंग हार दी। उनका जाना तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।
फिश वेंकट की बेटी (Fish Venkat’s daughter) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मदद के लिए अभिनेता प्रभास (actor Prabhas) के एक सहायक ने उनसे संपर्क किया था और आर्थिक सहायता देने का वादा भी किया गया था। हालांकि, बाद में फिश वेंकट के एक करीबी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में खुलासा किया कि प्रभास की ओर से आया वह कॉल पूरी तरह फर्जी था। दरअसल, प्रभास को इस पूरे मामले की कोई जानकारी ही नहीं थी और न ही परिवार को उनकी तरफ से कोई मदद मिली थी।
फिश वेंकट तेलुगु सिनेमा के जाने-माने कॉमेडियन थे, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने सिर्फ हास्य भूमिकाएं ही नहीं निभाईं, बल्कि कई फिल्मों में नकारात्मक किरदारों में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।
हैदराबाद में जन्मे वेंकट ने साल 2001 में फिल्म ‘कुशी’ से फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘आदी’, ‘बनी’, ‘अदूर’, ‘गब्बर सिंह’ और ‘डीजे टिल्लू’ जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। अपने करियर में वेंकट ने पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की।