India Ground Report

MUMBAI : स्पा गर्ल से मोहब्बत पड़ी भरी

लड़का शादी से मुकर गया

एपीएमसी पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

पुरुषोत्तम कनौजिया
मुंबई : एक युवक को स्पा गर्ल से मोहब्बत करने की कीमत जेल जाकर गुजारनी पड़ रही है। युवक को स्पा में काम करनेवाली लड़की से मोहब्बत हो गई थी। मोहब्बत की बात शादी तक पहुंच गई थी लेकिन जब लड़का शादी से मुकर गया, तो लड़की ने उस पर मुंबई के सायन में बलात्कार का मामला दर्ज करवा दिया। महिला ने बलात्कार की घटना नवी मुंबई के एपीएमसी क्षेत्र में होने की बात बताई थी। इसलिए सायन पुलिस ने मामला एपीएमसी पुलिस को सौंप दिया था। जिसके बाद एपीएमसी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया । गौरतलब है कि युवक उस स्पा में जाता था,जहां वह लड़की काम करती थी। इस दौरान उन दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई और यह दोस्ती मोहब्बत में बदल गई। जिसके बाद वह दोनों स्पा के बाहर भी मिलने लगे और कई बार उन दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए।

फोन पर बातचीत के दौरान युवक के घरवालों ने युवक को पकड़ा
फोन पर बातचीत के दौरान युवक के घरवालों ने युवक को पकड़ लिया और जब लड़की के बारे में जानकारी निकाली उन्हें पता चला कि लड़की एक स्पा में काम करती है । घर वालों ने लड़के को सख्त चेतावनी देते हुए लड़की से मिलने से मना कर दिया। घरवालों की चेतावनी के बाद युवक ने लड़की से मिलना बंद कर दिया और उससे बातचीत करना भी बंद कर दिया था, जिससे नाराज होकर लड़की ने युवक पर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज करवाया।एपीएमसी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 376 के अलावा महिला ने युवक पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की धारा 377भी तहत भी मामला दर्ज करवाया है।

Exit mobile version