India Ground Report

Mumbai : पर्यटन विकास के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर- एकनाथ शिंदे

सातारा जिला एकीकृत पर्यटन विकास प्लान के लिए 381 करोड़ रुपए की मंजूरी

मुंबई : सातारा जिले के पश्चिम घाट क्षेत्र में धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के एकीकृत विकास के लिए पर्यटन विकास योजना को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई शिखर समिति में मंजूरी दी गई। इस योजना के लिए लगभग 381 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और इसमें श्री क्षेत्र महाबलेश्वर, प्रतापगढ़ किले के संरक्षण व जतन, सह्याद्री टाइगर रिजर्व तथा वन क्षेत्र में पर्यटन विकास व कोयना हेलवाक वन विभाग के अंतर्गत कोयना नदी जल पर्यटन का समावेश हैं।

मुख्यमंत्री शिंदे ने मुंबई में पत्रकारों को बताया मुनावले में एक महीने के भीतर वॉटर स्पोर्टस शुरू किया जाएगा और नदी में बड़े पैमाने पर वॉटर स्पोर्टस प्रारंभ करने का ये पहला प्रोजेक्ट होगा। इससे स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सातारा जिला एकीकृत पर्यटन विकास योजना शिखर सम्मेलन समिति की बैठक सह्याद्रि गेस्ट हाउस में हुई और मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने बैठक कीअध्यक्षता की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, सातारा के पालक मंत्री शंभुराज देसाई, विधायक मकरंद पाटिल, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ.पी. गुप्ता, योजना विभाग के प्रधान सचिव सौरव विजय, पर्यटन विभाग की सचिव जयश्री भोज, महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल की प्रबंध निदेशक श्रद्धा जोशी उपस्थित थीं। पुणे विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया। इस मौके पर सातारा के जिलाधिकारी जीतेंद्र डूडी ने विकास योजना का प्रस्तुतिकरण दिया। पूरा क्षेत्र प्रकृति से समृद्ध है और इसमें पर्यटन विकास का एक बड़ा अवसर है। यहां प्राकृतिक पर्यटन, पर्वत भ्रमण, धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ वॉटर स्पोर्टस् भी किया जा सकता है, इसलिए इस योजना को तेजी से क्रियान्वित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुनावले में नदी जल पर्यटन और वॉटर स्पोर्टस् शुरू किया जाएगा। इसके लिए कृष्णा खोरे महामंडल और एमटीडीसी के बीच जल्द ही एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यहां नदी में बड़े पैमाने पर विभिन्न प्रकार के वॉटर स्पोट्र्स, बोटिंग की जाएगी। इसलिए क्षेत्र में पर्यटन विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचित किया कि इसके लिए पर्यटन महोत्सव आयोजित किया जाए तथा एक वेबसाइट विकसित की जाए।

Exit mobile version