मुंबई : ठाणे जिला कौशल विकास रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, एवं जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (बालिका), ठाणे/बेलापुर) के साथ-साथ लाइट हाउस, मंगलवार 23 जुलाई 2024 को जिला औद्योगिक रोजगार मेला लगाया गया है। प्रशिक्षण संस्थान, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी ठाणे जिला कौशल विकास रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त श्रीमती संध्या सालुंखे ने आज दी है।
बताया जाता है कि इस मेले में एसएससी, एचएससी, ग्रेजुएट, आईटीआई योग्य महिला उम्मीदवारों के लिए नौकरी के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं। आज इस मौके पर, ठाणे जिला कौशल विकास रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त श्रीमती संध्या सालुंखे ने अपील की है कि सभी नौकरी चाहने वाली महिला उम्मीदवारों को इस सभा का लाभ उठाना चाहिए।