India Ground Report

Mumbai : ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) के पश्चिम मुंबई संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को भेजा समन

संजय राऊत ने कहा- ईडी का समन सिर्फ डराने के लिए लेकिन अमोल कीर्तिकर चुनाव लड़ेंगे
मुंबई : (Mumbai)
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) ने बुधवार को सुबह शिवसेना (यूबीटी) के नेता और उत्तर-पश्चिम मुंबई संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर को समन जारी कर खिचड़ी घोटाला में पूछताछ के लिए तलब किया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राऊत ने कहा कि ईडी ने यह समन डराने के लिए भेजा है, लेकिन डरेंगे नहीं और अमोल कीर्तिकर चुनाव लड़ेंगे।

मुंबई नगर निगम में हुए कथित खिचड़ी घोटाले के सिलसिले में ईडी की ओर से आज जारी समन में अमोल कीर्तिकर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में तलब किया गया है। इस पर अमोल कीर्तिकर ने वकील के माध्यम से ईडी को पत्र भेजकर कहा है कि वे आज पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं रह सकते, इसलिए उन्हें आगे का समय दिया जाए।

दरअसल, कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन अवधि में मुंबई में प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी के 25 लाख पैकेट उपलब्ध कराये गये थे। इन पैकेटों की आपूर्ति का ठेका ठाकरे गुट के नेताओं ने हासिल किया था। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने इसमें 160 करोड़ का खिचड़ी घोटाला होने का आरोप लगाया था। इसी वजह से ईडी मामले की जांच कर रही है। इसी मामले में ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता सूरज चव्हाण को पहले ही गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version