India Ground Report

Mumbai : पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के पुणे जिले के वाघोली चौक इलाके (Wagholi Chowk area of ​​Pune district of Maharashtra) में रात को एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ मजदूरों को रौंद दिया। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में दो बच्चे भी हैं। छह घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने नशे में धुत आरोपित डंपर चालक गजानन टोटे को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हिम्मत जाधव ने हादसे की पुष्टि की है।

पुणे सिटी पुलिस जोन-4 के पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव ने बताया कि यह हादसा रात करीब एक बजे हुआ। यह मजदूर अमरावती जिले से पुणे में मजदूरी के लिए आए थे। यह लोग वाघोली के केसनंद नाका पुलिस स्टेशन के सामने रविवार रात को सो गए थे। रात करीब एक बजे सभी को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में विशाल विनोद पंवार (22 ), वैभव रितेश पवार (01 ) और वैभव रितेश पवार (02) की मौत हो गई।

घायलों के नाम जानकी दिनेश पवार ( 21 ), रिनिशा विनोद पवार (01), रोशन शशदु भोसले( 09 ), नागेश निवृत्ति पवार (27), दर्शन संजय वैराल (18) और अलीशा विनोद पवार (47 ) हैं। यह डंपर भार्गव बिल्टवेज इंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड है।

Exit mobile version