India Ground Report

Mumbai : दुबई रिटर्न, एमकॉम ,निकला रिक्शा चोर,4 ऑटो 1 बाइक बरामद

मुंबई : (Mumbai) ठाणे शहर में नौपाड़ा पुलिस ने ऑटो रिक्शा और बाइक चोरी के मामले में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने एमकॉम पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ली है बल्कि इसके पहले इस आरोपी शबाब हुसैन रिजबी ने आय टी कम्पनी में डाटा ऑपरेटर का काम किया था।इसके साथ ही आरोपी ने दुबई एयर पोर्ट पर ड्राइविंग का जॉब भी किया था।

ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पीआरओ पुलिस निरीक्षक शैलेश सालवी ने आज बताया कि शबाब हुसैन रिजबी की बीबी जब उसे छोड़कर चली गई थी तब उसने ड्रग लेना शुरू कर दिया था।इसलिए नशे
का महंगा खर्च वहन करने के लिए उसने तकनीकी जानकारी ज्ञात करने के लिए यूट्यूब पर ऑटो रिक्शा तथा बाइक या स्कूटर आदि की चाबी खोने पर स्विच कैसे ऑन करते हैं या उसे कैसे तोड़ते है सभी सीख लिया था।
इसके बाद शबाब हुसैन रिजबी ने मोटर बाइक और ऑटो रिक्शा चोरी करना शुरू कर दिया था।

इसके लिए उसने रिक्शा किराए पर चलाने के लिए लिए थे,। रिक्शे किराए से मिले रुपए से वह नशा करता था , फिर बाद में रिक्शा चोरी करता था।
ठाणे पुलिस उप आयुक्त सुभाष बुरसे ने आज बताया कि नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में मोहम्मद जमाल शेख ने सबसे पहले ऑटो रिक्शा चोरी होने पर शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती प्रिय धमाले के मार्ग दर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शरद कुम्भार ने सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश मांगे के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई थी।इसके बाद नौपाड़ा पुलिस ने ठाणे के पांच पाखंडी से मुंब्रा निवासी 41वर्षीय शबाब हुसैन नायब हुसैन रिज़बी को गिरफ्तार कर चार ऑटो रिक्शा तथा एक मोटर बाइक बरामद कर कुल तीन लाख 30हजार के वाहन बरामद किए हैं।

Exit mobile version