India Ground Report

Mumbai : ‘ड्रीम गर्ल-2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, दो दिन में 24.69 करोड़ की वसूली

मुंबई : आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दर्शकों का खूब रिस्पॉन्स मिलने से फिल्म ने पहले दिन 9.7 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है।

सैक्निल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल-2’ ने दूसरे दिन 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो दिन में इस फिल्म ने 24.69 करोड़ की वसूली की है। पिछले दो हफ्तों से फिल्म ‘गदर-2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, लेकिन अब आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल-2’ के सामने ‘गदर-2’ की कमाई फीकी पड़ गई।

‘ड्रीम गर्ल-2’ में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी और सीमा पाहवा जैसी दमदार स्टार कास्ट है। 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ सुपरहिट रही थी। आयुष्मान के साथ नुरसत भरूचा ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन ‘ड्रीम गर्ल-2’ में नुसरत की जगह अनन्या पांडे को लिया गया है।

Exit mobile version