मुंबई : (Mumbai) अभिनेता रणवीर सिंह (Actor Ranveer Singh) की बहुप्रतीक्षित जासूसी एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका कर चुकी है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज पांच दिनों में कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। दर्शक फिल्म के शानदार निर्देशन, दमदार स्क्रीनप्ले और रणवीर के पावरफुल परफॉर्मेंस की खूब सराहना कर रहे हैं। वीकडेज़ में भी ‘धुरंधर’ का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, जिससे इसकी कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर कृति सैनन (Kriti Sanon) की ‘तेरे इश्क में’ कारोबारी दिनों में थोड़ी सुस्त नजर आने लगी है।
5वें दिन ‘धुरंधर’ की धमाकेदार कमाई
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 26.50 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की। यह सोमवार के कलेक्शन (23.25 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है। अब तक भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 152.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘धुरंधर’ की कमाई का तूफान जारी है और पांच दिनों में फिल्म ने लगभग 225 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन कर लिया है। इसका निर्देशन और लेखन आदित्य धर (written by Aditya Dhar) ने किया है।
‘तेरे इश्क में’ की धीमी रफ्तार
उधर, धनुष और कृति सैनन (Dhanush and Kriti Sanon) स्टारर ‘तेरे इश्क में’ ने 12 दिन पूरे कर लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 11वें दिन 2.4 करोड़ रुपये और 12वें दिन 2.85 करोड़ रुपये की कमाई की। आनंद एल राय के निर्देशन (Directed by Aanand L. Rai) में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने भारत में कुल 105.25 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 145.38 करोड़ रुपये का संग्रह कर लिया है। दोनों फिल्मों की तुलना में जहां ‘धुरंधर’ तेजी से आगे निकलती दिख रही है, वहीं ‘तेरे इश्क में’ स्थिर लेकिन धीमी रफ्तार से कमाई जारी रखे हुए है।
