
MUMBAI: डेंटल कॉलेज की छात्रा ने एचओडी पर लगाया यौन संबंध बनाने का आरोप, कॉलेज ने आरोपों की जांच के लिए बनाई कमेटी

मुंबई: सीएसएमटी (CSMT)के पास स्थित गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज की एक पोस्ट-ग्रेजुएशन (PG) की छात्रा ने अपने एचओडी (HOD) पर उससे यौन संबंध बनाने की मांग करने का आरोप लगाया है। अस्पताल के डीन ने आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित करने का आश्वासन दिया है।
सूत्रों ने कहा कि पीजी फाइनल ईयर की छात्रा ने डीन डॉक्टर डिंपल पडावे से एचओडी द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की। डीन डॉक्टर डिंपल पडावे ने कहा, ‘यह एक संवेदनशील मामला है। विभागाध्यक्ष अभी छुट्टी पर हैं। हम जांच शुरू करने के लिए उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।’
फिलहाल मामला चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) तक पहुंच गया है। डेंटल डीएमईआर के संयुक्त निदेशक डॉ. विवेक पखमोड़े ने कहा, ‘इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। कमेटी जांच करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।’