
Mumbai: गंदगी से क्षेत्र में पनप रहा बीमारियों का खतरा
कचरे के अंबार से हो रहा ट्रैफिक जाम

मनपा की अनदेखी
मुंबई: उत्तर मुंबई जिले के मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र के दामुनगर कांदिवली में बस संख्या २८२ के अंतिम पड़ाव के सामने इलाके में अस्वच्छ शौचालय से गंदगी और बदबू फैलने की वजह ने स्थानीय वासियों और आने-जाने वाले लोगों के लिए बदत्तर माहौल बना दिया है। इसी तरह दामू नगर मार्केट और इंदिरा मार्केट के सामने दो शौचायल बनाए गए हैं। मूत्र त्याग की सुविधा नहीं होने से पानी जमा हो जाता है और बदबू हर तरफ फैल रही है, वहीं, कूड़े के ढेर से क्षेत्र में बीमारी का भय बना हुआ है। इस संबंध में लोक नायक प्रतिष्ठान के पत्रकार सिद्धार्थ काळे इनोने के बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी परिरक्षण विभाग आर दक्षिण विभाग पर मामले पर ध्यान नही दे रहा है। कनिष्ठ अभियंता परिरक्षण, आर दक्षिण, अमोल जाधव से शिकायत करने के बाद उन्होंने माना कि उन्हें इस बारे में शिकायतें मिली हैं और स्टाफ भेज कर इसे साफ कराने की बात भी कही है। इसके अलावा युवा राष्ट्रवादी जिलाअध्यक्ष, किरण मोरे ने भी बताया कि उन्होंने मनपा से शिकायत की है कि इस अनाधिकृत शौचायल को जल्द से जल्द निष्कासित किया जाए।