India Ground Report

Mumbai : जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे

मुंबई : (Mumbai) टीवी दुनिया के लोकप्रिय कपल जय भानुशाली और माही विज (Popular TV couple Jay Bhanushali and Mahhi Vij) इन दिनों सुर्खियों में हैं, वजह बेहद भावुक कर देने वाली। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है और शादी के 15 साल बाद वे एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले चुके हैं। खबरें हैं कि कपल ने पिछले महीने तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी है। यह सुनते ही उनके फैंस सदमे में हैं, हालांकि अब तक इस मामले पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

रिपोर्ट के अनुसार दोनों काफी समय से दूरी पर थे और रिश्ते को सुधारने की कोशिशों के बावजूद हालात नहीं बदले। सूत्र के मुताबिक, “अलगाव काफी पहले हो चुका था। तलाक की प्रक्रिया भी जुलाई-अगस्त में पूरी कर ली गई है और बच्चों की कस्टडी को लेकर फैसला हो चुका है।” फैंस ने यह भी नोटिस किया कि जय और माही काफी समय से साथ में कोई पोस्ट या फोटो शेयर नहीं कर रहे। उनका आखिरी फैमिली कोलैब पोस्ट जून 2024 में आया था, तब भी किसी को अंदाजा नहीं था कि समुद्र की इस शांत सतह के नीचे तूफान उठ रहा है।

जय भानुशाली और माही विज (Jay Bhanushali and Mahhi Vij) ने साल 2010 में निजी समारोह में शादी की थी। जय अक्सर कहा करते थे, “माही वह पहली लड़की थी जिससे मैंने शादी करने का मन बनाया। हम मिले और महज तीन महीने में मुझे एहसास हो गया कि यही वह रिश्ता है जिसे आगे बढ़ाना है।” दोनो की शादी एक मिसाल मानी जाती रही, क्योंकि उन्होंने प्यार से भरे अपने परिवार में केवल एक नहीं, बल्कि तीन बच्चों तारा, राजवीर और खुशी को ओर गले लगाया।

Exit mobile version