India Ground Report

Mumbai : पालघर में गो रक्षकों पर तस्करों ने किया हमला

मुंबई : पालघर में तो गौ तस्कर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वो अब खुलेआम गोवंशो की चोरी करने लगे हैं और जब लोग उन्हें रोकने को कोशिश करते हैं तो वो उन पर हमला करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। मामला दहानू के आशागढ़ इलाके का है, जहां मंगलवार रात कुछ गौ तस्कर मवेशियों की चोरी कर उसे काटने के लिए ले जा रहे थे।लेकिन इस बात की भनक गौ रक्षकों और स्थानीय लोगों सहित हिंदूवादी संगठनों को लग गयी, और वो उन्हें पकड़ने के लिए उनका पीछा करने लगे। उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। तस्करों की क्रूरता यही नही रुकी उन्होंने गोवंशो को गो रक्षको की पीछा कर रही गाड़ियों पर फेंक दिया है। गौ तस्कर उनसे डरने की बजाय, बेखौफ होकर उनपर पत्थरो की बरसात करने लगे। और तलवार लहराई। इस दौरान हिंदू जनजागृति संस्था के रॉबिन रामदास ठाकुर, रोशन प्रमोद शर्मा व सूरज ठाकुर को चोटें आईं। साथ ही कौशिक रायकर, प्रकाश बुजड़ और निमेश महेश घोड़ी के मोबाइल फोन कहीं गिर गए। लेकिन लोगों को हौसला नही टूटा। इस दौरान घिरता देख गौ वंश-तस्करी करने वाले तस्कर वाहन पिक-अप छोड़कर भाग खड़े हुए। इसमें

दो जिंदा गो वंश मिले और दोनों के चारों पैर नायलॉन की रस्सियों से कसकर बंधे हुए थे.वाहन में एक पर्स मिला जिसमे मुल्ला अबू वाहिद, नायगांव रोड, गायत्री नगर भिवंडी के नाम का आधार कार्ड और पैन कार्ड मिला। आधार कार्ड और पैन कार्ड पर फोटो के आधार पर पाया गया कि यह वही शख्स है जिसने गौ रक्षकों को तलवार दिखाई थी और उन पर पर पत्थर फेंके थे। आखिर कार गो वंशो को मुक्त करवा कर गाड़ी को गो रक्षको ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दी गई है। पुलिस परेश भरवाड़ की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version