India Ground Report

Mumbai: आभूषण लेकर फरार होने वाला दंपत्ति गिरफ्तार

मुंबई: (Mumbai) सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार होने वाले दंपत्ति को पुलिस (Police) ने पकड़कर उनके पास 11 लाख से अधिक का आभूषण बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि,उनकी दोस्त अंजू रेड्डी और उनके पति सुरेश शिवा रेड्डी ने उनसे 6,20,000 रुपये नगदी सहित 8,61,914 कीमत के 23 तोला सोने के आभूषण ले लिए और फरार हो गए।

पुलिस आरोपियों पर 406,420,34 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई। इसी बीच पुलिस को पता चला कि दोनो कर्नाटक में छिपे हुए है। इसके बाद पुलिस ने एक टीम भेजकर आरोपी अंजू रेड्डी (57) और सुरेश शिव रेड्डी (67) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि सोने के आभूषणों में से कुछ को कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक,शाखा गांधीनगर में गिरवी रख दिया और कुछ आभूषणों को बेच दिया। पुलिस ने इसके पास से कुल 11,07,500 रुपये के सोने के आभूषण एवं नकदी जब्त कर किया है।

Exit mobile version