India Ground Report

Mumbai : कॉमेडियन कुणाल कामरा पहुंचे बॉम्बे हाई कोर्ट, मंगलवार को होगी सुनवाई

मुंबई : (Mumbai) स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने विरुद्ध दर्ज मामलों को रद्द कराने के लिए सोमवार को मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका पर सुनवाई मंगलवार को जस्टिस सारंग कोतवाल की कोर्ट में होगी।

कॉमेडियन कुणाल कामरा की ओर से वकील मीनाज काकलिया की ओर दाखिल याचिका सोमवार को न्यायाधीश सारंग कोतवाल की कोर्ट में दाखिल की गई। कोर्ट ने कहा कि इस याचिका पर सुनवाई मंगलवार को की जाएगी। कुणाल कामरा ने इस याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज मामले अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, किसी भी पेशे और व्यवसाय को अपनाने के अधिकार और भारत के संविधान के तहत गारंटीकृत जीवन, स्वतंत्रता के अधिकार के उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं। इसलिए इन मामलों को रद्द करने का आदेश दिया जाना चाहिए।

दरअसल, कुणाल कामरा ने पिछले महीने खार के एक होटल में आयोजित एक कॉमेडी शो में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में मजाकिया लहजे में गीत गाया था। इसके बाद शिंदे समूह की शिवसेना ने कुणाल कामरा के विरुद्ध मुंबई के कई पुलिस स्टेशनों में मामला दर्ज करवाया था। इन सभी मामलों की जांच खार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस मामले में कामरा को पेश होने के लिए खार पुलिस स्टेशन अब तक तीन बार समन जारी कर चुकी है, लेकिन कामरा पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।

Exit mobile version