India Ground Report

Mumbai : सेंट्रल रेलवे चलाएगी 100 समर स्पेशल

मुंबई : सेंट्रल रेलवे ने 5 समर स्पेशल के 100 फेरे चलाएगा, जिनका विवरण इस प्रकार है। इसके तहत पुणे-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (20 सेवाएं) ट्रेन चलाई जाएगी। इसके तहत 01211 स्पेशल 2 अप्रैल 2023 से 4 जून 2023 तक प्रत्येक रविवार को पुणे से 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। 01212 स्पेशल 5 अप्रैल 2023 से 7 जून .2023 तक प्रत्येक बुधवार को सावंतवाड़ी रोड से 10.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.55 बजे पुणे पहुंचेगी।
पनवेल-करमली स्पेशल (18 ट्रिप) ट्रेन के तहत 01213 स्पेशल 3 अप्रैल 2023 से 5 जून 2023 तक प्रत्येक सोमवार को पनवेल से 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे करमली पहुंचेगी। 01214 स्पेशल 4 अप्रैल 2023 से 6 जून 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को करमली से 09.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.30 बजे पनवेल पहुंचेगी।
पनवेल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (20 सेवाएं): 01215 स्पेशल 4 अप्रैल 2023 से 6 जून 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को पनवेल से 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। 01216 स्पेशल दिनांक 3.4.2023 से 5.6.2023 तक प्रत्येक सोमवार को सावंतवाड़ी रोड से 10.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.30 बजे पनवेल पहुंचेगी।उपरोक्त तीन ट्रेनों की संरचना एक एसी-2 टीयर, दो एसी-3 टीयर, 11 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। लोकमान्य तिलक टर्मिनस – कन्याकुमारी (18 सेवाएं): 01463 स्पेशल 6अप्रैल 2023 से 1 जून 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.20 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। 01464 स्पेशल 8 अप्रैल .2023 से 3 जून .2023 तक प्रत्येक शनिवार को कन्याकुमारी से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
पुणे जंक्शन-अजनी स्पेशल (22 सेवाएं): 01189 स्पेशल 5 अप्रैल 2023 से 14 जून 2023 तक प्रत्येक बुधवार को पुणे जंक्शन से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.50 बजे अजनी पहुंचेगी। 01190 स्पेशल दिनांक 6.4.2023 से 15.6.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को अजनी से 19.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.35 बजे पुणे जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन स्पेशल सं. 01211/01212, 01213/01214, 01215/01216, 01463 और 01189/01190 ट्रेनों के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 31 मार्च 2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेंगे।

Exit mobile version