India Ground Report

Mumbai : राकांपा विधायक जीतेंद्र आव्हाड के विरुद्ध मामला दर्ज

मुंबई : सिंधी समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में पूर्व मंत्री एवं राकांपा के विधायक जीतेंद्र आव्हाड के विरुद्ध गुरुवार को उल्हासनगर स्थित हिल लाईन पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष जमनू पुरस्वामी की तहरीर पर उल्हासनगर के हिल लाईन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुरस्वामी ने पत्रकारों को बताया कि राकांपा की ओर से 27 मई को उल्हासनगर के नेताजी चौक इलाके में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में आव्हाड ने सिंधी समुदाय के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी वजह से ठाणे के सिंधी समाज ने जीतेंद्र आव्हाड का विरोध करने का फैसला किया। ठाणे के कोपरी इलाके में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग रहते हैं। पुरस्वामी ने बताया कि जब तक आव्हाड माफी नहीं मांगते, तब तक सिंधी समाज उनका विरोध जारी रखेगा।

Exit mobile version