India Ground Report

Mumbai : बीड़ में सरपंच हत्याकांड मामले में राकांपा (शरद पवार) गुट के 5 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

मुंबई : (Mumbai) बीड जिले के परली शहर के मरालवाड़ी इलाके में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने राकांपा (अजीत पवार) समूह के लोगों पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में परली तहसील के मरालवाड़ी के सरपंच बापू आंधले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्ञानबा गीते घायल हो गए है। रविवार को पुलिस ने राकांपा (शरद पवार) गुट के 5 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मरालवाड़ी के सरपंच बापू आंधले राकांपा अजीत पवार गुट से जुड़े थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल ज्ञानबा गीते को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। ज्ञानबा गीते के बयान के आधार पर परली शहर पुलिस स्टेशन में राकांपा शरद पवार समूह के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शशिकांत उर्फ बबन गिट्टे समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

राकांपा के दो गुटों के बीच आपसी वैमनस्य के बाद इस हत्याकांड के बाद परली बैजनाथ इलाके में पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।

Exit mobile version