India Ground Report

MUMBAI : बीएमसी के कार्य आवंटन मामले में कैग ने जांच शुरू की

मुंबई : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान कार्यों के आवंटन के मामले में मंगलवार को अपनी जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि कैग के 10 सदस्यीय दल ने आज सुबह बीएमसी मुख्यालय में उसके आयुक्त इकबाल चहल के साथ बैठक की।एकनाथ शिंदे नीत सरकार ने 31 अक्टूबर को कैग से महामारी के दौरान बीएमसी द्वारा कार्यों के आवंटन के मामले में जांच करने को कहा था। उस समय महा विकास आघाड़ी सरकार थी।
चहल ने कहा, आज हमारी बैठक हुई। अनेक विभागों के संबंध में ऑडिट चल रहा है।निगम अधिकारियों के अनुसार, कैग के दल के आने से पहले चहल ने सभी विभागों के प्रमुखों, वार्ड अधिकारियों, प्रमुख अस्पतालों के डीन और कोविड-19 केंद्रों के साथ एक बैठक की और जांच के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। एक अधिकारी के अनुसार, हमें कहा गया है कि कैग जो भी जानकारी मांगे (कोविड-19 महामारी के दौरान खर्च और निविदाओं के बारे में), वह प्रस्तुत की जाए और जरूरी होने पर उचित स्पष्टीकरण दिया जाए।

Exit mobile version