India Ground Report

MUMBAI : भायखला चिड़ियाघर में तीन पेंगुइन चूजों का नामकरण किया

मुंबई : मुंबई के वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान में पिछले सात महीनों में पैदा हुए तीन हम्बोल्ट पेंगुइन का नामकरण किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस उद्यान को भायखला चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है।
अधिकारी ने कहा कि शनिवार को अपनी 160 वीं वर्षगांठ मना रहे इस चिड़ियाघर में अप्रैल के बाद से दो नर और एक मादा पेंगुइन का जन्म हुआ है।बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए चूजों के आगमन के साथ चिड़ियाघर में पेंगुइन की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक, दो और 26 अप्रैल को पैदा हुए नर चूजों को क्रमशः फ्लैश और बिंगो नाम दिया गया है जबकि नौ अगस्त को पैदा हुई मादा चूजे का नाम एलेक्सा रखा गया है।

Exit mobile version