India Ground Report

Mumbai : डिपो के अंदर बस ने ड्राइवर को कुचला

मुंबई : बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन विभाग (बेस्ट) में कार्यरत 55 वर्षीय एक चालक को डिपो के भीतर एक बस ने टक्कर मार दी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को कला किला-धारावी बस डिपो में उस वक्त हुई जब सीएनजी ईंधन की ड्यूटी पर तैनात चालक को वाशिंग शेड से निकल रही एक इलेक्ट्रिक बस ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि एक संविदा चालक, परिवहन विभाग से किराए पर ली गई ई-बस को चला रहा था।

वहीं, घटना से आक्रोशित परिवहन विभाग में श्रमिक संगठनों ने मृतक के बीमा और भविष्य निधि सहित बकाए का तत्काल भुगतान करने और उसके किसी रिश्तेदार को नौकरी देने की मांग की है।

Exit mobile version