India Ground Report

Mumbai: नालासोपारा में बैंक ऑफ बड़ौदा का स्वास्थ्य जांच शिविर

मुंबई।(Mumbai) बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) इस वर्ष अपना 117वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस उपलक्ष्य में पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नालासोपारा पूर्व शाखा (Nalasopara East Branch) में स्वास्थ्य जांच शिविर (Health check-up camp) का आयोजन किया गया। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के नेतृत्व में आयोजित हुए इस शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई।

इसके साथ ही कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (Corporate Social Responsibility) के तहत नालासोपारा पूर्व स्थित राजा शिवाजी विद्यालय प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा टीम की ओर से विद्यालय को एक प्रोजेक्टर प्रदान किया गया। इस मौके पर शिवसेना नेता शिरीष चव्हाण, वर्ष शाखा प्रबंधक आनंद चव्हाण, स्कूल की प्रिंसिपल रॉड्रिक्स, ज्वाइंट मैनेजर आनंद तिवारी, संगीता यादव और सचिन शेलार सहित बैंक के कर्मचारी और स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Exit mobile version