spot_img

Mumbai : बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा समर स्पेशल ट्रेन को वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

मुंबई : (Mumbai) पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन संख्या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन को वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान करेगी।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 05 मई, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल को वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 00.25 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी और 00.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, 07 मई, 2024 को श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09098 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 07.00 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी और 07.02 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन के संबंध में विस्तृत जानकारी

www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Kathmandu : नेपाल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और धुंध से अधिकतर हवाई अड्डे बंद हुए

काठमांडू : (Kathmandu) नेपाल के मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से कोहरा और धुंध छाए रहने के कारण न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित...

Explore our articles