India Ground Report

MUMBAI : बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

मुंबई : वेस्टर्न रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संख्या 04714/04713 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराए पर विस्‍तारित किया गया है। वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्‍या 04714/04713 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल [18 फेरे]

ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन को पहले 27 जनवरी, 2023 तक अधिसूचित किया गया था और अब इसे 31 मार्च, 2023 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन को पहले 26 जनवरी, 2023 तक अधिसूचित किया गया था और अब इसे 30 मार्च, 2023 तक विस्‍तारित किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 04714 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 26 जनवरी, 2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Exit mobile version