India Ground Report

Mumbai : ‘बजरंगी भाईजान’ को पूरे हुए 10 साल, कबीर खान ने शेयर कीं सेट से खास तस्वीरें

मुंबई : (Mumbai) कबीर खान के निर्देशन में बनी ‘बजरंगी भाईजान’ (‘Bajrangi Bhaijaan’, directed by Kabir Khan) बॉलीवुड की सबसे दिल को छू लेने वाली फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) ने एक भावुक और सच्चे इंसान का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। उनके साथ करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और छोटी सी मुन्नी बनीं हर्षाली मल्होत्रा (Kareena Kapoor, Nawazuddin Siddiqui and Harshali Malhotra) ने भी शानदार अभिनय किया था। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अब ‘बजरंगी भाईजा’ के 10 साल पूरे होने पर निर्देशक कबीर खान ने फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी और यादगार तस्वीरें शेयर की हैं।

कबीर खान (Kabir Khan) ने ‘बजरंगी भाईजान’ की 10वीं वर्षगांठ पर फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सलमान खान समेत कई सितारे नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ कबीर ने एक भावुक नोट भी लिखा, जिससे उनके इस प्रोजेक्ट से जुड़ाव साफ झलकता है। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बजरंगी डे!, यकीन करना मुश्किल है कि ‘बजरंगी भाईजान’ (‘Bajrangi Bhaijaan’) को दर्शकों के दिलों में बसे हुए 10 साल हो चुके हैं। पिछले एक दशक में इस फिल्म को दुनियाभर से जो प्यार, अपनापन और तारीफें मिली हैं, वो मेरे लिए बेहद भावुक कर देने वाला और सम्मानजनक अनुभव रहा है। यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं थी, बल्कि एक भावना थी जो सरहदों से परे जाकर दिलों को जोड़ने का जरिया बनी।” उनका यह नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस मौके पर फिल्म से जुड़ी अपनी यादें शेयर कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, “हमने एक ऐसी कहानी सुनाने की कोशिश की थी, जो प्यार और उम्मीद पर आधारित हो, उस दुनिया में, जो कई बार इन भावनाओं को भूल जाती है। आज भी जब लोग मुझसे मिलते हैं और बताते हैं कि ये फिल्म उन्हें हर बार हंसाती भी है और रुलाती भी, तो मेरे लिए वो सबसे बड़ा इनाम होता है। ‘बजरंगी भाईजान’ सिर्फ एक मनोरंजन नहीं था, वह उन जख्मों पर एक मरहम जैसा था, जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं।” कबीर खान (Kabir Khan) की ये भावनाएं एक बार फिर याद दिलाती हैं कि सिनेमा का असली जादू सिर्फ कहानियों में नहीं, बल्कि उनके असर में होता है, जो दिलों को छू जाए और यादों में हमेशा जिंदा रहे।

‘बजरंगी भाईजान’ (‘Bajrangi Bhaijaan’) एक बेहद भावुक और दिल को छू लेने वाली कहानी थी, जिसमें हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी नाम की एक छोटी बच्ची का किरदार निभाया था, जो बोल नहीं सकती। फिल्म की शुरुआत में वह अपनी मां से भारत में एक रेलवे स्टेशन पर बिछड़ जाती है। इसके बाद कहानी में एंट्री होती है सलमान खान द्वारा निभाए गए भोले-भाले लेकिन जज़्बाती ‘पवन’ की, जो उस मासूम बच्ची को उसके घर, पाकिस्तान, तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाता है। यह सिर्फ एक सफर नहीं, बल्कि सरहद पार इंसानियत, प्यार और विश्वास का प्रतीक बन जाता है। 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में लगभग 918 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। आज भी यह फिल्म उतनी ही असरदार है और दर्शकों के दिलों में बसती है। ‘बजरंगी भाईजान’ को आप ओटीटी प्लेटफार्म जिओ सिनेमा (‘Bajrangi Bhaijaan’ on the OTT platform Jio Cinema) पर देख सकते हैं।

Exit mobile version