India Ground Report

Mumbai : अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 पर एटली ने दिया नया अपडेट

मुंबई : (Mumbai) क्रांति की दहलीज़ पर खड़े भारतीय सिनेमा के साथ दूरदर्शी निर्देशक एटली ग्लोबल सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ आ रहे हैं अपनी बहुप्रतीक्षित बड़ी फिल्म AA22xA6 को (visionary director Atlee is coming with global superstar Allu Arjun for his much-awaited big film AA22xA6) लेकर। माना जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी वैश्विक इवेंट फिल्म बननेवाली (biggest global event film of Indian cinema till date) है, क्योंकि अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके जानेमाने निर्देशक इसे ख़ास बनाने का कोई भी मौक़ा छोड़ना नहीं चाहते, फिर चाहे उन्हें शूटिंग के लिए किसी रेगिस्तानी जगह पर ही क्यों न जाना पड़े।

फ़िलहाल ‘जवान’, ‘थेरी’ और ‘मर्सल’ जैसी शानदार मास एंटरटेनर फिल्में बना चुके चर्चित निर्देशक एटली अपनी इस फिल्म के हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस को शूट करने के लिए अबू धाबी के लिवा ओएसिस को संभावित लोकेशन के रूप में चुना (popular director Atlee, who has made brilliant mass entertainers like ‘Jawaan’, ‘Theri’ and ‘Mersal’, has chosen Abu Dhabi’s Liwa Oasis as a potential location to shoot the high-octane sequences of his film) है। गौरतलब है कि यहाँ के सुनहरे रेत की टीले, प्राकृतिक नज़ारे और भव्य परिदृश्य एटली के उस विजन से पूरी तरह मेल खाते हैं, जिसमें वह AA22xA6 को सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक खूबसूरत अनुभव बनाना चाहते हैं।

फिलहाल निर्देशक ने जब से फिल्म से जुड़ी यह बड़ी अपडेट साझा की है, उनके फैंस और दर्शक बेहद उत्साहित हैं। वे खुश हैं कि सन पिक्चर्स के साथ मिलकर उनके लोकप्रिय निर्देशक एटली और अल्लू अर्जुन एक ग्लोबल इवेंट लेकर (Atlee and Allu Arjun are coming up with a global event in collaboration with Sun Pictures) आ रहे हैं। इसमें दो राय नहीं है कि ‘पुष्पा: द रूल’ की ग्लोबल सफलता के बाद अपनी अगली बड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार अल्लू अर्जुन, अपनी स्टार पावर और लोकप्रियता के साथ एटली की भव्य कहानी को ग्लोबल परिदृश्य के साथ जोड़ते हुए इस प्रोजेक्ट के साथ आसमान छूने को तैयार हैं।

तो ये बात तय है कि एटली की रोमांचक कहानी कहने की शैली और अल्लू अर्जुन की लार्जर दैन लाइफ उपस्थिति मिलकर फिल्म AA22xA6 के साथ एक सिनेमाई तूफ़ान खड़ा करने वाली हैं, जिसमें ग्लोबल तकनीशियनों की भागीदारी के साथ चौंकाने वाले एक्शन सीक्वेंस और भारतीय संवेदनाओं पर आधारित पूरी दुनिया को केंद्र में रखकर बनाई गई कहानी होगी। ऐसे में AA22xA6 एक मील का पत्थर साबित हो सकती है, जो भारतीय ब्लॉकबस्टर्स के भविष्य को नए आयाम देगी।

Exit mobile version