India Ground Report

Mumbai : अक्षय-सैफ की जोड़ी फिर करेगी धमाल, प्रियदर्शन की फिल्म को मिला टाइटल

मुंबई : (Mumbai) अक्षय कुमार और सैफ अली खान (Akshay Kumar and Saif Ali Khan) की जोड़ी करीब 17 साल बाद फिर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। दोनों सितारे एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिन्होंने ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि अक्षय-सैफ स्टारर (Akshay-Saif starrer) इस फिल्म के नाम से आखिरकार पर्दा उठ गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार, सैफ अली खान और निर्देशक प्रियदर्शन (upcoming film of Akshay Kumar, Saif Ali Khan and director Priyadarshan) की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘हैवान’ (‘Haiwan’) रखा गया है। मेकर्स का कहना है कि यह टाइटल फिल्म की कहानी के साथ पूरी तरह मेल खाता है। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और इसकी शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। अगर सब कुछ तय वक्त पर हुआ, तो यह थ्रिलर फिल्म अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि, फिलहाल रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

अक्षय कुमार और सैफ अली खान (Akshay Kumar and Saif Ali Khan) को आखिरी बार साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘टशन’ में एक साथ देखा गया था। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में करीना कपूर और अनिल कपूर (Kareena Kapoor and Anil Kapoor) ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं और इसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था। अक्षय और सैफ की जोड़ी ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (1994), ‘ये दिल्लगी’ (1994), ‘तू चोर मैं सिपाही’ (1996) और ‘कीमत’ (1998) जैसी कई हिट और कल्ट क्लासिक फिल्में बॉलीवुड को दी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Exit mobile version