India Ground Report

Mumbai : मुंबई एयरपोर्ट पर भारी बारिश से फिसला एयर इंडिया का विमान, यात्री सुरक्षित

मुंबई : (Mumbai) मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर सोमवार को कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का विमान एआई २७४४ तेज बारिश (Air India flight AI 2744 coming from Kochi to Mumbai) के बीच लैंडिंग करते समय रनवे पर फिसल गया और उसके तीनों टायर फट गए। लेकिन पायलट की सूझबूझ और तेज रिएक्शन की वजह से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में बताया गया कि विमान को सुरक्षित रूप से टैक्सीवे तक लाया गया और सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया। किसी को भी चोट नहीं आई है। घटना के बाद विमान को तुरंत ग्राउंड कर दिया गया है और उसकी तकनीकी जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि “तेज बारिश के कारण लैंडिंग के बाद विमान रनवे से थोड़ा फिसल गया। पायलट ने स्थिति को संभाला और विमान को सुरक्षित गेट तक पहुंचाया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की जांच की जा रही है।” मुंबई एयरपोर्ट पर इस घटना के बाद कुछ समय के लिए उड़ानों की आवाजाही पर असर पड़ा, लेकिन अब स्थिति सामान्य है।

Exit mobile version