India Ground Report

Mumbai : ‘कांतारा-चैप्टर 1’ की रिलीज के बाद तीसरे पार्ट का ऐलान

मुंबई : (Mumbai) अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी (Actor and director Rishab Shetty) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा- चैप्टर 1′ इस दशहरा 2 अक्टूबर’ को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। भरे हुए थिएटर्स और सोशल मीडिया पर मिल रही पॉज़िटिव प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक बार फिर गहरी छाप छोड़ी है। सबसे बड़ी बात यह है कि मेकर्स ने फिल्म के तीसरे भाग की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस खबर ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है। हालांकि अभी तक रिलीज़ डेट शेयर नहीं की गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म का नाम ‘कांतारा: ए लीजेंड -चैप्टर 2’ (Kantara: A Legend – Chapter 2) रखा है। जैसे ‘कांतारा- चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज़ हुई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, उसी तरह नया चैप्टर भी प्रीक्वल होगा, लेकिन यह सीधे तौर पर ‘कांतारा- चैप्टर 1’ का सीक्वल माना जाएगा। फिल्म के क्लाइमैक्स में एक बच्चे का अधूरा सवाल छोड़ दिया गया था और उसी से तीसरे भाग की नींव रखी गई है।

गौरतलब है कि 2022 में रिलीज़ हुई ‘कांतारा’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, बल्कि इसे समीक्षकों की भी खूब प्रशंसा मिली थी। महज़ 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 407.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। साथ ही, इसे 2 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले थे। एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Rishabh Shetty) और दूसरा सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए। अब ‘कांतारा- चैप्टर 1’ (Kantara – Chapter 1) की सफलता और तीसरे भाग की आधिकारिक पुष्टि ने इस फ्रेंचाइज़ी को और भी मज़बूत कर दिया है। दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि ऋषभ शेट्टी अपने अगले अध्याय में किस तरह की अनकही गाथा लेकर आएंगे।

Exit mobile version