India Ground Report

Mumbai : ऑस्कर के बाद दीपिका पादुकोण डेविड बेकहम के संग प्रेजेंट करेंगी बाफ्टा अवॉर्ड्स

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Popular Bollywood actress Deepika Padukone) ने ‘ओम शांति ओम’ से लेकर फिल्म ‘फाइटर’ के अपने एक्टिंग करियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान पाया है। इसका अनुभव एक बार फिर दिखा। ऑस्कर के बाद दीपिका अब एक अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार समारोह में होस्ट की भूमिका निभाएंगी।

दीपिका पादुकोण को ’77वें बाफ्टा’ पुरस्कार समारोह के मंच संचालक के रूप में आमंत्रित किया गया है। दीपिका 18 फरवरी 2024 को लंदन में होने वाले अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगी। ऑस्कर के बाद बाफ्टा में हिस्सा लेने वाली दीपिका ने एक बार फिर भारतीयों का मान गर्व से ऊंचा किया है।

हर साल की तरह इस साल भी दर्शक ‘बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024’ के लिए काफी उत्साहित हैं। ‘बाफ्टा’ अवॉर्ड समारोह के रेड कार्पेट पर दुनियाभर के सितारे जाने के लिए बेताव रहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण ‘बाफ्टा’ अवॉर्ड्स में डेविड बेकहम, दुआ लीपा और केट ब्लैंचेट के साथ स्टेज शेयर करेंगी।

Exit mobile version