India Ground Report

Mumbai : ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शाहरुख खान अलग-अलग अंदाज में फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। इस फिल्म के जबरदस्त क्रेज को देखकर कहा जा सकता है कि ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। शाहरुख खान की ‘जवान’ ने पहले दिन अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में पहले 24 घंटों में ‘जवान’ को ‘पठान’ से ज्यादा एडवांस बुकिंग मिली है।

फिल्म ‘जवान’ के हिंदी शो की 2डी और आईमैक्स फॉर्मेट में 2.6 लाख टिकटें बिक चुकी हैं। तमिल और तेलुगु शो के लिए लगभग 4700 टिकट बेचे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान ने अब तक 2,71,176 टिकटें बेची हैं और फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 8.98 करोड़ रुपये की कमाई की है। मुंबई में मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने मीडिया से बातचीत में कहा, “गुरुवार के शो पहले से ही हाउसफुल हैं। इसलिए शुरुआती सप्ताहांत में जबरदस्त कमाई होती दिख रही है।”

‘जवान’ फिल्म के गुरुवार के सभी शो हाउसफुल हैं, तो पूरा वीकेंड लगभग भरा हुआ है। शाहरुख के प्रशंसकों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में गेटी गैलेक्सी थिएटरों में सुबह के शो भी बुक किए हैं। शाहरुख के फैंस ने सुबह 6 बजे के शो के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया है।

साउथ इंडस्ट्री में भी ‘जवान’ को लेकर जबरदस्त क्रेज है। इसके पीछे की मुख्य वजह फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट है। ‘जवान’ में मुख्य अभिनेत्री नयनतारा और विजय सेतुपति सहित कई दक्षिण कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान पहली बार पांच अलग-अलग किरदार निभाएंगे। फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version