India Ground Report

Mumbai: आदर्श रामलीला समिति ने नए अध्यक्ष का किया चयन

मुंबई:(Mumbai) श्री आदर्श रामलीला समिति, मुंबई की कोर कमेटी द्वारा राधेश्याम ब्रह्मदेव मिश्रा को श्री आदर्श रामलीला समिति, कॉटन ग्रीन का नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुना गया है।

श्री आदर्श रामलीला समिति, मुंबई ने इस वर्ष अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर बहाई सेंटर हॉल (New Marine Lines) में प्रसिद्ध ध्रुपद गायक पंडित सुखदेव चतुर्वेदी और साथी गायकों की उपस्थिति में भजन-कीर्तन और झांकियों का आयोजन किया था। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष/ट्रस्टी शरण पी खन्ना की अध्यक्षता एवं ट्रस्टी राजेंद्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया।

इस बीच, श्री आदर्श रामलीला समिति, मुंबई की कोर कमेटी ने श्री आदर्श रामलीला समिति, उप-समिति, कॉटन ग्रीन के नए अध्यक्ष के रूप में राधेश्याम मिश्रा की घोषणा की। मिश्रा पिछले 30 वर्षों से रामलीला समिति से जुड़े हुए हैं और उन्हें श्री आदर्श रामलीला समिति, कॉटन ग्रीन की उप-समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। राधेश्याम मिश्रा ने बताया “मैं कोर कमेटी का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और उप-समिति को संभालने के लिए मुझ पर विश्वास दिखाया। पिछले तीन वर्षों से महामारी के कारण रामलीला नहीं हो सकी लेकिन अब मुझे फिर इसे शुरू करने का अवसर मिला है ताकि रामजी, सीताजी और लक्ष्मणजी के भक्तों को उनका आशीर्वाद मिल सके।”

इस भक्तिमय योजना में धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य/समाजसेवी – बृज मित्तल, शीतल कुमार – अग्रवाल, आनंद प्रकाश गुप्ता, चंद्र प्रकाश – सिंघानिया, ललित बगड़या, राधेश्याम – गोयनका, रोटेरियन में नितिन मंगलदास, नितिन दोशी, सोनल दोशी शामिल हैं , नरगिस गौड़, सोनू चौधरी एवं कॉटनग्रीन रामलीला उपसमिति – नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, आर.बी. गुप्ता, डॉ. के.के. गुप्ता, रामचन्द्र वर्मा, यादवेन्द्र अग्रवाल, उमाशंकर पाण्डे, रामकृष्ण पाण्डे, कृष्णकुमार मिश्र आदि की भी विशेष उपस्थिति रही।

Exit mobile version