India Ground Report

Mumbai: एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, पकंज पहुंचे कोलकाता

मुंबई:(Mumbai) बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Bollywood actor Pankaj Tripathi) के जीजी की शनिवार की रात धनबाद में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और उनकी बहन की हालत चिंताजनक बताई गई है। हादसे की खबर मिलते हुए पंकज त्रिपाठी मुंबई से धनवाद पहुंच गए।

पुलिस के मुताबिक, हादसा शनिवार की रात दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर धनवाद में निरसा बाजार में हुआ। दंपति जिस कार में यात्रा कर रहे थे वह सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। राकेश और सबिता बिहार के गोपालगंज जिले से कोलकाता जा रहे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। राकेश को अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पंकज त्रिपाठी की बहन सबिता के पैर में फ्रैक्चर है और आईसीयू में भर्ती किया गया। बाद में सविता को कोलकाता के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

राकेश तिवारी चित्तरंजन रेलवे में नौकरी करते थे। उनकी ड्यूटी रेलवे के जीएम ऑफिस में थी। छुट्टियों के कारण वह अपने घर गोपालगंज आये हुए थे लेकिन वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया।इस संबंध में थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना घटी है।

Exit mobile version