India Ground Report

Mumbai : उद्धव ठाकरे पर आचार संहिता भंग मामले में होगी कार्रवाई, महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त का आदेश

मुंबई : (Mumbai) चुनाव आयोग ने सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (President Uddhav Thackeray) पर आचार संहिता भंग मामले में कार्रवाई करने का आदेश महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त (Maharashtra State Election Commissioner) को दिया है।

मुंबई सहित अन्य सीटों पर 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान उद्धव ठाकरे ने धीमी गति से चुनाव करवाने का आरोप लगाया था। इसके बाद मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे की पत्रकार परिषद के विरुद्ध आचार संहिता भंग की कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। इसी पत्र के आधार पर आज चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे पर कार्रवाई करने का आदेश राज्य चुनाव आयुक्त को दिया है।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत ने कहा कि वे चुनाव आयोग की ओर से होने वाली कार्रवाई का स्वागत करते हैं। हम इस कार्रवाई का सामना करेंगे। संजय राऊत ने कहा कि इससे पहले हमने चुनाव आयोग को आचार संहिता भंग की 17 शिकायतें पत्र लिखकर की है, लेकिन चुनाव आयोग ने किसी भी शिकायत का जवाब तक नहीं दिया है। यह कार्रवाई भाजपा के इशारे पर की जा रही है।

Exit mobile version