India Ground Report

Mumbai : भिवंडी में अवैध रेत खनन के अड्डों पर कार्रवाई ,24 लाख की सामग्री जब्त

मुंबई : अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ जिला प्रशासन के भिवंडी उपविभागीय कार्यालय के अंतर्गत अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज काल्हेर कोन में खाड़ी में कार्रवाई की और 1 बजरा, 1 सैक्शन पंप को जब्त कर लिया और इसे नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में संबंधित माल की अनुमानित कीमत 24. लाख आंकी है, इस संबंध में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.|

ठाणे जिला संपर्क कार्यालय द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार ठाणे कलेक्टर अशोक शिंगारे के आदेशानुसार तथा अपर कलेक्टर मनीषा जायभाये-धुले एवं उपविभागीय अधिकारी भिवंडी के निर्देशानुसार आज दिनांक 26.6.2024 को सुबह 9 बजे खरबाव मंडल अधिकारी एवं भिवंडी मंडल अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ पटवारी के माध्यम से काल्हेर से कोन तक खड़ीपात्रा में संयुक्त कार्रवाई की गई, इस कार्रवाई में 1 बजरा, 1 संकशन मिली.है |

बताया जाता है कि जिला प्रशासन की टीम को देखते ही बजरे पर मौजूद मजदूर पानी में कूदकर भाग गए। चूँकि भागने से पहले बजरे की दीवार हटा दी गई थी और उसे नाव की सहायता से खींचना संभव नहीं था, इसलिए वह वहीं डूब गया। तहसीलदार अभिजीत खोले ने बताया कि 1 सक्शन पंप को नाव की सहायता से काल्हेर बंदरगाह पर लाया गया है| इसके बाद खाड़ी तट से निकालकर गैस कटर की सहायता से काटकर नष्ट कर दिया गया है ताकि इसका दोबारा उपयोग न किया जा सके |

Exit mobile version