India Ground Report

Mumbai : अवैध वाहनों पर कार्रवाई

मुंबई: (Mumbai) अक्सर देखा जाता है कि जल्दी जल्दी में लोग अपने वाहनों को रेल परिसर में इधर-उधर खड़ा कर भाग निकलते है।लेकिन,उनको जरा सा अफसोस नहीं होता है कि आने-जाने वाले नागरिकों को खड़े अनधिकृत वाहनों से कितनी परेशानी होती है।यहां तक अनधिकृत वाहनों के कारण यात्रियों की ट्रेनें भी छूट जाती है व समय पर दफ्तर नही पहुँच पाते है। विरार-नालासोपारा आरपीएफ व यातयात पुलिस की संयुक्त अभियान में सैकड़ो अनधिकृत वाहनों पर गाज गिरी है। आरपीएफ की इस मुहिम से कही न कही यात्रियों को राहत मिली है। उपरोक्त कार्रवाई आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया गया है। जानकारी की अनुसार,1 जनवरी 2023 से लेकर अब तक नालासोपारा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ व यातायात पुलिस के साथ (संयुक्त) मिलकर 10 मुहिम चलाई गयी,जिसमे 43 अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई की गयी। वही विरार रेलवे स्टेशन के आरपीएफ व यातायात पुलिस के साथ कुल 33 अभियान चलाया गया,इस दौरान 146 अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई की गयी है। ऐसे में नालासोपारा-विरार आरपीएफ यातायात पुलिस के साथ मिलकर कुलमिलाकर 189 अनधिकृत वाहनों पर कार्रवाई की है। उपरोक्त अनधिकृत वाहनों को यातायात पुलिस अपने साथ ले गयी है।

Exit mobile version