spot_img
Homecrime newsMumbai : आमिर खान के बेटे जुनैद ने 'लापता लेडीज' के लिए...

Mumbai : आमिर खान के बेटे जुनैद ने ‘लापता लेडीज’ के लिए दिया था ऑडिशन

मुंबई : (Mumbai) आमिर खान के बेटे अभिनेता जुनैद खान (Aamir Khan’s son actor Junaid Khan) ने 2024 में फिल्म ‘महाराज’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में एक्ट्रेस शरवरी वाघ के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। यशराज फिल्म्स की ‘महाराज’ (Yash Raj Films’ ‘Maharaj’) में आने से पहले जुनैद खान ने अपने पिता और सौतेली मां किरण राव की फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था।

एक इंटरव्यू में जुनैद ने बताया कि उन्होंने और किरण राव ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ (‘Lal Singh Chaddha’) के लिए मां और बेटे के रोल के लिए एक साथ ऑडिशन दिया था। उन्होंने कहा, “‘आपने मुझे ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा होता, क्योंकि मैंने और किरण राव ने इसके लिए परीक्षण किया था। इसमें किरण मेरी मां बनीं। हमने फिल्म के लिए सात-आठ दृश्य शूट किए, लगभग 20 मिनट की फुटेज। यह मेरे लिए भी एक परीक्षा थी। पापा यह देखना चाहते थे कि मैं फिल्म प्रक्रिया में कैसे ढलती हूं। लेकिन, अंततः बजटीय कारणों से यह संभव नहीं हो सका। किसी नौसिखिया के लिए इतनी महंगी फिल्म में काम करना मुश्किल था।”

हालांकि, उन्हें भूमिका नहीं मिली, लेकिन अनुभव ने जुनैद को अपने पिता के साथ मिलकर काम करने का मौका दिया। फिल्म का सह-निर्माण आमिर खान ने किया था। यह 1994 की अमेरिकी फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का भारतीय रीमेक थी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के अलावा जुनैद ने किरण राव की ‘लापता लेडीज’ में भी मुख्य भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था। उस अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “लापता लेडीज़’ का अनुभव बहुत अलग था। मैंने इसके लिए स्क्रीन टेस्ट दिया। लेकिन, किरण ने मुझसे कहा कि ‘स्पर्श श्रीवास्तव इस भूमिका के लिए अधिक उपयुक्त हैं और मैं उनसे सहमत हूं। इस भूमिका के लिए उन्हें और अधिक निखारा गया था।”

‘लापता लेडीज’ (‘Laapata Ladies’) ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित एक व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी ड्रामा है। यह फिल्म एक शादी के हंगामे पर आधारित है, जहां दो नवविवाहित जोड़े ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक गायब हो जाते हैं। फिर उनकी तलाश की मजेदार और भ्रमित करने वाली कहानी सामने आती है। इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं। ‘लापता लेडीज’ को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया था, लेकिन फिल्म ऑस्कर की अंतिम नामांकन सूची में जगह नहीं बना पाई।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर