मुंबई : (Mumbai) भायंदर ईस्ट के नक्षत्र टावर में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई है और एक मजदूर बेहोश हो गया। इस घटना में बेहोश मजदूर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नवघर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर धीरज कोली (Police Inspector Dheeraj Koli) ने मंगलवार को बताया कि भायंदर पूर्व के नक्षत्र सोसायटी के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए 2 मजदूरों को बुलाया गया था। इनमें से एक मजदूर टैंकी सफाई के लिए उतरा और कुछ देर के बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद दूसरा मजदूर किसी तरह बेहोश मजदूर को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान दूसरा मजदूर भी बेहोश हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों बेहोश मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने महिंद्रा कमलाकर पोंडकर (47) को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे मजदूर गणेश उत्तम आवटे (35) का इलाज जारी है।