India Ground Report

Mumbai : लोकल ट्रेन में एकयात्री की चाकू मारकर हत्या, दो गिरफ्तार

मुंबई : मध्य रेलवे के खडवली और वाशिंद रेलवे स्टेशनों के बीच एक एक यात्री को चाकू मारकर उसकी हत्या करने के जुर्म में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपितों से कल्याण लोहमार्ग पुलिस स्टेशन की टीम पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार मध्य रेलवे की लोकल में शाहपुर के निकट साजिवली गांव निवासी दत्तात्रय भोईर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान लोकल के डिब्बे में कई बदमाशों ने यात्रियों को चाकू दिखाकर लूटना शुरु कर दिया । इसका विरोध करने पर इन बदमाशों ने दत्तात्रय भोईर पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में घायल भोईर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन गुरुवार को दोपहर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन छानबीन कर रही है।

Exit mobile version