India Ground Report

Mumbai : सीएसएमटी स्टेशन के पास लोकल ट्रेन का एक कोच हुआ बेपटरी, हार्बर सेवा प्रभावित

मुंबई : सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को शाम करीब सवा चार बजे लोकल ट्रेन का एक कोच बेपटरी हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे हार्बर लोकल की ट्रेन सेवा प्रभावित हो गई। मध्य रेलवे की मरम्मत टीम मौके पर पहुंची है और मरम्मत कार्य जारी है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार शाम करीब सवा चार बजे सीएसएमटी रेलवे स्टेशन की ओर हार्बर लाइन की एक खाली लोकल ट्रेन प्लेटफार्म 2 पर जा रही थी। अचानक इस ट्रेन का मोटरमैन कोच पटरी से उतर गया। इसमें कोई यात्री नहीं था, इसलिए इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद हार्बर रेलवे की सेवा सीएसएमटी स्टेशन से वड़ाला के बीच ठप हो गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। प्रवक्ता ने कहा है कि मरम्मत काम युद्ध स्तर पर जारी है, बहुत जल्द हार्बर रेलवे की सेवा पूर्ववत कर ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को इसी तरह मुंबई सीएसएमटी स्टेशन के बाद हार्बर रेलवे के लोकल के दो डिब्बे बेपटरी हो गए थे। इस तरह तीन दिन में दो बार एक ही जगह पर लोकल के डिब्बे बेपटरी होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई है और यात्रियों ने रेलवे प्रबंधन के प्रति नाराजगी जाहिर की है।

Exit mobile version