India Ground Report

MUMBAI : प्लास्टर गिरने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत

मुंबई : 23 जनवरी को 24 मंजिला इमारत का प्लास्टर गिरने से आठ वर्षीय बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। इलाज के लिए उसे दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में भर्जी कराया गया। जहां आईसीयू में बच्ची की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना चंदनवाड़ी में श्रीकांत पालेकर रोड पर श्रीपति अपार्टमेंट में रविवार शाम को हुई थी।

घटना की जांच कर रही पुलिस
अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक लड़की का नाम कृशा पटेल है जो प्लास्टर का टुकड़ा गिरने से बुरी तरह घायल हो गई थी। उसे गिरगांव के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया। करीब 1:30 बजे बच्ची ने आईसीयू में दम तोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि अग्निशमन दल ने एहतियात के तौर पर साइट को घेर लिया ताकि ऐसी दर्दनाक घटना किसी और के साथ न हो। अग्निशमन दल ने साइट से मलबे को हटा दिया गया है। वीपी रोड पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Exit mobile version