India Ground Report

Mumbai : ठाणे और सीएसएमटी स्टेशनों पर आधी रात से 63 घंटे का मेगाब्लॉक, 956 लोकल और 72 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

मुंबई : (Mumbai) मध्य रेलवे ने गुरुवार मध्य रात्रि से ठाणे और सीएसएमटी स्टेशनों पर एक साथ 63 घंटे का मेगाब्लॉक घोषित किया है। सीएसएमटी स्टेशनों पर शनिवार और रविवार को भी 36 घंटे का मेगाब्लॉक रहेगा। इन दो मेगाब्लॉक के कारण शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सेंट्रल और हार्बर मार्गों पर कुल 956 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। मध्य रेलवे के इस कदम से लाखों यात्रियों प्रभावित होंगे।

तीन दिन तक लंबी दूरी की कुल 72 एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। इस अवधि में सिर्फ कर्जत, कसारा से दादर और भायखला स्टेशनों के बीच ही लोकल चलेगी। मध्य रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, यह फैसला प्लेटफार्म की दूरी बढ़ाए जाने और अन्य सुविधाओं के लिए किया जा रहा है। सीएसएमटी से भायखला स्टेशनों के बीच सेवा पूरी तरह बंद रहेगी। हार्बर लाइन पर लोकल पनवेल से वडाला स्टेशन तक ही चलेंगी।

Exit mobile version