India Ground Report

Mumbai : नालासोपारा के पार्किंग में अचानक आग लगने से 6 ट्रक जलकर खाक

मुंबई : (Mumbai) नालासोपारा इलाके (Nalasopara area) में स्थित पार्किंग में बीती रात अचानक आग लग जाने से 6 मालवाहक ट्रक जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझा दिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार नालासोपारा के पार्किंग में खड़े एक मालवाहक ट्रक में बीती रात अचानक आग लग गई। इस ट्रक में केमिकल होने के कारण देखते ही देखते आग भड़क उठी और आस-पास खड़े अन्य छह ट्रकों को अपने घेरे में ले लिया। ट्रकों में केमिकल होने से आग बढ़ती जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आस पास के वाहनों को तत्काल हटा दिया। इसके बाद भारी मशक्कत के बाद गुरुवार को सुबह फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया। इस समय मौके पर कूलिंग का काम जारी है। नाला सोपारा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आग लगाने का मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी के सहयोग से जांच कर रही है।

Exit mobile version