India Ground Report

Mumbai: धारावी के तीन मंजिला गोदाम में आग लगने से 6 लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती

मुंबई:(Mumbai) धारावी के काला किला इलाके में स्थित अशोक मिल कंपाउंड (Ashok Mill Compound located at) में तीन मंजिला गोदाम में मंगलवार को सुबह अचानक आग लग जाने छह लोग झुलस गए हैं। सभी घायलों को सायन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी संतोष रावत ने बताया कि धारावी के काला किला इलाके में स्थित गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में झुलसे सलमान खान (26 साल), मनोज (26 साल), अमजद (2 वर्ष), सल्लाउद्दीन (40 साल), सैदुल रहमान (26 साल) और रफीक अहमद (26 साल) को अस्पताल पहुंचाया गया। गोदाम में लकड़ी होने की वजह से आग ने पूरी तीन मंजिला इमारत को अपने घेरे में ले लिया था, लेकिन अब आग बुझा दी गई है।

Exit mobile version