India Ground Report

Mumbai : कार-कंटेनर की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत

मुंबई: (Mumbai ) नासिक जिले के चंदवाड इलाके में नमोकार तीर्थ के सामने सोमवार सुबह कार-कंटेनर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चंदवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार धुले जिले में भाजपा पार्षद किरण हरिश्चंद्र अहिरराव अपने तीन साथियों के साथ नासिक से धुले की ओर कार से जा रहे थे। आज सुबह चंदवाड़ इलाके में नमोकार तीर्थ के सामने उनकी कार कंटेनर से टकरा गई। घटना में किरण हरिश्चंद्र अहिराव, अनिल विष्णु पाटिल, कृष्णकांत चिंधा माली और प्रवीण मधुकर पवार की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चंदवाड़ पुलिस स्टेशन की टीम और सोमा टोलवेज कंपनी के कार्यकर्ता मौके पहुंचे और मदद कार्य कर रहे हैं।

Exit mobile version