पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर और मराठी फिल्मों के निर्माता केदार शिंदे के हाथों उद्घाटन
मुंबई : (Mumbai) यंग स्टार ट्रस्ट विरार द्वारा पुरस्कृत, वसई विरार शहर महानगरपालिका के सहयोग से आयोजित वसई तालुका कला-क्रीडा विकास मंडल के 35वें वसई तालुका कला-क्रीडा महोत्सव 2024 का गुरुवार देर शाम को शुभारंभ हुआ। वसई के नरवीर चिमाजी आप्पा क्रिकेट मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर और मराठी फिल्मों के निर्माता व निर्देशक केदार शिंदे (Former Indian cricket team cricketer Sanjay Bangar and Marathi film producer and director Kedar Shinde) ने खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर अतिथियों ने पिछले 35 वर्षों से किए जा रहे महोत्सव के आयोजन के लिए लोकनेता हितेंद्र ठाकुर को बधाई दी और कहा कि इस महोत्सव ने बच्चों को मोबाइल से दूर कर मैदान में वापस लाने का काम किया है।
इस अवसर पर नालासोपारा के विधायक राजन नाईक, पूर्व विधायक क्षितिज ठाकुर, पूर्व विधायक राजेश पाटील, वसई विरार शहर महानगरपालिका के प्रभारी आयुक्त रमेश मनाले, पूर्व सांसद बलीराम जाधव, पूर्व महापौर नारायण मानकर, प्रवीण शेट्टी, तहसीलदार अविनाश कोष्टी आदि उपस्थित थे। पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। मंगलवार, 31 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में इस वर्ष स्क्वॅश एवं महिलाओं के लिए लाठी-काठी, दहि-हंडी, ज्युडो कराटे इन चार नए खेलों को शामिल किया गया है। कला एवं खेल वर्ग में कुल 72 प्रतियोगिताओं का समावेश है। महोत्सव में कला वर्ग में कुल 34 और खेल अनुभाग में विभिन्न आयु समूहों में कुल 38 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि यह कला क्रीडा महोत्सव का 35 वां वर्ष है। सन 1990 में लोकनेता हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में 3500 प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ शुरू हुए इस खेल महोत्सव में इस वर्ष 55 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग हो रहे हैं। इस कला-क्रीडा महोत्सव का मंगलवार, 31 दिसंबर को विविध खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन होगा।