मुंबई : ( Mumbai) बाॅलीवुड अभिनेता अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह (Bollywood actors Ajay Devgn and Rakul Preet Singh) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) इसी महीने रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है, जिसने दर्शकों को हंसी, इमोशन और रिश्तों की उलझनों के साथ खूब एंटरटेन किया था। अब इस फिल्म के दूसरे भाग से भी दर्शकों को उतनी ही मस्ती और मजेदार ट्विस्ट की उम्मीद है।
फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘3 शौक’ रिलीज किया है, जो अपनी हाई एनर्जी बीट्स और पंजाबी फ्लेवर के कारण सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इस जोशीले ट्रैक को करण औजला और अवी सरा (peppy track is sung by Karan Aujla and Avi Sara) ने गाया है, जबकि इसके बोल भी अवी सरा ने ही लिखे हैं। गाने की कोरियोग्राफी मशहूर डांस डायरेक्टर गणेश आचार्य (dance director Ganesh Acharya) ने की है, जिन्होंने इसे अपने सिग्नेचर स्टाइल में धमाकेदार मूव्स के साथ सजाया है। निर्माताओं ने गाने को रिलीज करते हुए लिखा, “दलेर पंजाबी घराने में! ‘3 शौक’ गाना रिलीज हो गया है।”
इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पहली बार जावेद जाफरी और उनके बेटे मिजान जाफरी (Javed Jaffrey and his son, Meezaan Jaffrey) एक साथ डांस करते नजर आए हैं। दोनों की शानदार केमिस्ट्री और एनर्जेटिक मूव्स ने गाने में जबरदस्त जोश भर दिया है। फिल्म में मिजान, अजय देवगन के बेटे का किरदार निभा रहे हैं, और दोनों के बीच का यह डांस सीक्वेंस फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट बन गया है। इसके अलावा, फिल्म में आर माधवन और गौतमी कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जो कहानी में नए एंगल और गहराई जोड़ते हैं।
‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज (releasing in theaters on November 14, 2025) हो रही है। फिल्म के ट्रेलर और गानों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए यह स्पष्ट है कि अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की यह रोमांटिक कॉमेडी एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है।
