India Ground Report

Mumbai : डायघर में 3लाख को चोरी ,भिवंडी में मोबाइल चोर गिरफ्तार

मुंबई : ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र मे शील डाई घर में तीन लाख और भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन में एप्पल मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है।मोबाइल चोरी में 21वर्षीय चांद मेहंदी हसन शेख को गिरफ्तार किया गया है,जबकि घर से 3लाख की चोरी मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश है ।

ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से आज बताया गया है कि दिनांक 24 अगस्त .2023 को प्रातः 07.00 बजे के मध्य, शिकायत कर्ता मो.अयूब गुलहसन चौधरी, उम्र 55 वर्ष, ने, कौसा, मुंब्रा, का , किसी अज्ञात चोर ने गोदाम का ताला तोड़ दिया था । इसके बाद गोदाम के शटर में घुसकर वहां से घुसकर कुल तीन लाख रुपए की चोरी की है । इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इसी तरह 23.अगस्त .2023 को रात 9 बजे भिवंडी नारपोली में शिकायत कर्ता का दिलनवाज खान का एप्पल आईफोन 13 प्रो आई मोबाइल चोरी करने का प्रकरण सामने आया है।

इसके बाद भिवंडी नारपोली पुलिस ने संदिग्ध आरोपी चांद मेहंदीहसन शेख की तलाशी ले कर और एप्पल आईफोन 13 प्रो जब्त कर लिया गया।

आरोपी मेहंदी हसन से ओप्पो और 2 नार्ज़ो कंपनी के मोबाइल फोन, हीरो होंडा कंपनी मोटर साइकिल आदि सामान बरामद किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मामला पंजीकृत कर आरोपी चांद मेहंदीसन शेख उम्र 21 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस अधिकारी शेलार द्वारा जाँच की जा रही है।

Exit mobile version