मुंबई : (Mumbai) नासिक जिले में नासिक-छत्रपति संभाजीनगर हाईवे (Nashik-Chhatrapati Sambhajinagar Highway in Nashik district) पर एरंडगांव-रायते गांव के पास बुधवार तड़के एक कार पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आज सुबह गुजरात के सूरत से एक कार में चालक सहित 7 लोग शिरडी में साईबाबा का दर्शन करने जा रहे थे। नासिक जिले के येवला (Yeola in Nashik district) में जैसे ही कार पहुंची कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा कर तीन बार पलट गई। घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही येवला तहसील पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
